राहुल गांधी ने PM मोदी पर किये तीखे प्रहार, बोले गांधी का भारत चाहते है या फिर गोडसे का

प्रमोद गोस्वामी

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि 2014 के चुनावों में नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ मैं देश का चैकीदार बनना चाहता हू और आज हालत यह है कि देश का बच्चा-बच्चा देश के चैकीदार को चोर बता रहा है। देश के चैकीदार ने 3.50 लाख करोड़ रुपये अपने 15 उद्योगपति मित्रों के तो माफ कर दिए, अनिल अम्बानी की जेब में राफेल के माध्यम से 35000 करोड़ रुपये डाल दिए, और देश के किसानों की मदद के तौर पर उन्हें भीख समान साढ़े तीन रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की मदद देने की घोषणा करी।

यही नहीं राहुल ने कहा, भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखते हुए आपके उपर जोर जबरदस्ती और अत्याचार करने का प्रयास कर रही है, मगर हम कांग्रेस हैं और किसी के डराने-धमकाने से डरने वाले नही हैं, हमें कोई झुका नही सकता और हम झूठे 56 इंची सीने के दबाव में झुकने वाले नही है।

यह भी पढ़ेंः रॉयल स्टैग के जाली लेबल,स्टिकर और बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि हम सबको तय करना है और जनता से फैसला करवाना है कि हम गांधी का भारत चाहते है या फिर गोडसे का भारत। पुलवामा में हमारे 40 से ज्यादा जवान आतंकी हमले में शहीद हुए जिसकी जिम्मेवारी पाकिस्तान स्थित जैशे मौहम्मद ने ली, आपको बताना चाहता हूँ कि जैशे मौहम्मद के सरगना अजहर मसूद जो भारत की जेल में कैद थी उसको भाजपा के पिछले शासन काल में मोदी जी के खास अजीत डोबाल स्वयं जहाज में ले जाकर कांधार छोड़कर आए थे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि अब आप बताईए, पुलवामा के जवानों की शहादत की जिम्मेवारी किसकी बनती है?

#केन्द्रसरकार #नरेन्द्रमोदी #भाजपा #अमितशाह #कांग्रेस #राहुलगांधी #सोनियागांधी #पुलवामाहमला #अजीतडोबाल #अजहरमसूद #जैशेमौहम्मद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *