नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते तमाम राजनीतिक पार्टियां दिल्ली फते करने में जूट गई है। राष्ट्र निर्माण पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है। मंगलवार को प्रेसवर्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आनंद कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण पार्टी जनता की मुद्दा पर सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार पर हामला करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी, डीटीसी बस फ्री करके आम जनता द्वारा दिए गए टैक्स के धन को यह सरकारें व्यवस्थाओं को विकसित करने के स्थान पर वोट खरीदने में उपयोग कर रही हैं। एक तरफ हम समाज को भिखमंगा बनाने का पाप कर रहे हैं, दूसरी तरफ उन्हें स्वावलंबी न बनाकर गरीब बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अव्यवस्था केवल एक क्षेत्र में ही नहीं है पूरी दिल्ली में है यहीं नहीं दिल्ली में प्रदूषण की समस्या भयावह हो चुकी है, हव, पानी जहरीला हो गया है, यमुना नदी, नाले, गलियों में गंदगी के भरमार हैं, आज दिल्ली की हालत नरक से भी बदतर हो चुकी है और इसके लिए आप, भाजपा व कांग्रेस तीनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं।
राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के प्रहरी रहे और भ्रष्टाचार के नाम पर आंदोलन करने वाले लोग आज भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं, सत्ता में आने के बाद अब लोकायुक्त की चर्चा ही बंद कर दी है। अरविन्द केजरीवाल के द्वारा अखबारों में दिए जा रहा विज्ञापनों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी खर्चे पर बड़े-बड़े विज्ञापन एवं विशाल आयोजनों ने शासन व्यवस्था का स्थान ले लिया है, यह भी भ्रष्टाचार का नया प्रकरण बन गया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 8 फरवरी 2020 को मतदान है और 11 फरवरी को गिनती होगी।