रामलीलाः मंच पर विवाह के सूत्र में बंधे वर-वधू सौहार्द का प्रतिक

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों रामलीला की धूम है। जगह जगह पूरी दिल्ली में सैकड़ों रामलीलाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिस रामलीला के मंच पर कलाकारों द्वारा श्रीराम की लीला को दर्शाया जाता है वही किसी गरिब कन्या का विवाह संम्पन हो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।

श्री रधुनाथ संस्कार रामलीला कमेटी द्वारा सुभद्रा काॅलोनी के गोपाल मलिक पार्क में हो रहा रामलीला का भव्य आयोजन में रविवार को शास्त्री नगर निवासी मनोज कुमार राठोर की सुपुत्री इशिका व मंडावली निवासी विकास गुप्ता के सुपुत्र हिमांशु को विवाह के मंगलसूत्र में बांधकर कमेटी ने समाजसेवा की मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ेंः लवकुशः रामलीला में केंद्रीय मंत्री को राजा जनक के रूप में देखकर दर्शकों ने सराहा

संवाददाता से बात-चीत के दौरान वर-वधू हिमांशु, इशिका ने बताया कि हमारी माली हालत ठीक नहीं थी, कि हम इतनी अच्छी तरह से विवाह कर सकें। उन्होंने कहा कि हम रामलीला कमेटी के आयोंजकों को धन्यवाद करते है, जिन्होंने इतनी अच्छी तैयारी के तहद हमारा विवाह कराया है।

वर-वधू के परिवार वालो ने बताया कि यह श्रीराम प्रभु की कृपा है जिन्होंने कमेटी के प्रधान मनोज जिन्दल से हमें मिलाएं। उन्होंने बताया, कमेटी के आयोजकों ने बहुत अच्छी तरह से इस विवाह में हमारी मदद की है, इसके लिए हम कमेटी के प्रधान और पदाधिकारियों को कोटी-कोटी धन्यवाद करते है।

कमेटी के आयोजकों ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है जो हम एक ऐसे परिवार के काम आ सकें जिन्हें हमारी जरूरत है। उनहोंने बताया कि हमारी कमेटी का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहयोग कर सकें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *