रांची में विदेश भवन के साथ मुख्यमंत्री ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरूवार को न्यू टाउन हॉल धनबाद में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र, धनबाद एवं धनबाद जलापूर्ति योजना (सिंदरी पैकेज) के उद्घाटन के अवसर पर राज्य परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण पर बोलते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट माईनिंग फंड की राशि उन्ही जिलों में खर्च की जाएगी, जिन जिलों में उत्खनन कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में जलापूर्ति, स्वच्छता सहित हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन नयी योजनाओं से हम नए एवं विकसित धनबाद की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 33.97 करोड़ की धनबाद समाहरणालय के नए भवन, 4.85 करोड़ की ई0वी0एम0 वेयर हाउस,10.46 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रेस क्लब धनबाद भवन सहित 3.67 करोड़ की धनबाद प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें: बुन्देलखण्ड में बनेगा यू0पी0 डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर
श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि जनता को मिलने वाली सेवा सीधे लोगों के घरों तक पहुंचे यानि सरकार आपके द्वार। सरकार जनता तक हर सुविधा पहुंचाने हेतु तत्पर है। सभी घरों में बिजली पानी की सुविधा दी जाएगी। गांवों को शहरों से कनेक्टिविटी मजबूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने हेतु महिलाओं को मुद्रा लोन देकर उनसे नैपकिन तैयार करवाया जाएगा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालयों में नैपकिन भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, रांची में विदेश भवन बनाना है, जिसके लिए एक प्लेसमेंट कमिटी का गठन किया जाएगा। इस कमिटी में रोजगार के लिए बाहर जाने वालों का रजिस्ट्रेशन होगा। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार की पासपोर्ट सेवा आपके द्वार योजना अन्तर्गत धनबाद देश का 66वां केन्द्र एवं राज्य का चैथा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र, धनबाद बना।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *