नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने एक ऑनलाइन यूलिप प्लान ऑनलाइन सेविंग्स प्लान लॉन्च किया है। मैक्स लाइफ का मानना है कि आज के डिजिटल प्रेमी ग्राहक आत्मनिर्भर हैं। वो ना सिर्फ ऑनलाइन रिसर्च करने में यकीन रखते हैं, बल्कि खुद से ही एक गंभीर वित्तीय उत्पाद खरीदने में भी सहज होते हैं, जिससे उन्हें अपनी निवेश रणनीति का फैसला खुद करने की सुविधा भी मिलती है। मैक्स लाइफ ऑनलाइन सेविंग्स प्लान को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें ग्राहक को अपने जीवन के विभिन्न चरणों के हिसाब से पैदा होने वाली जरूरतों और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर पूरी जानकारी के साथ फैसला करने की संपूर्ण आजादी मिलती है।
यह भी पढें : सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की कैपीलरी टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी
कंपनी के मार्केटिंग एवं चीफ डिजिटल ऑफिसर मानिक नांगिया, ने कहा, इंश्योरेंस में हम लोगों की बदलती जरूरतों को समझने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस तरह हम उन नई जरूरतों को अपने नए उत्पादों में शामिल कर पाते हैं। डिजिटल क्रांति के अपने सफर की शुरुआत करते हुए, हम अपना पहला ऑनलाइन यूलिप उत्पाद पेश कर रहे हैं, ताकि इसे डिजिटल ग्राहकों के लिए अधिक अनुकूल बनाया जा सके। हमारा मानना है कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का नया ऑनलाइन यूलिप विभिन्न आयु वर्ग के ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और उन्हें एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए सक्षम बनाएगा।