मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए जो दिल को पसंद है वही करती हूं-शिल्पा सरोच

मुम्बई। आजकल फिल्म इंडस्ट्री में रोज नए चेहरे आपकों दिख जाएगें, लेकिन कामयाबी किसी किसी को ही नसीब होती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सिंगर बनीं शिल्पा सरोच, कहती है कि मैं एक इंजीनियर हूं और अपनी शिक्षा के आधार पर, मैं बहुत एक्स्पेरमेन्ट करती हूं। शायद मेरे गैर-फिल्मी बैक्ग्राउन्ड के कारण मैं औपचारिक रूप से प्रशिक्षित नहीं हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और इसलिए, मैं वही करने की कोशिश करती हूं। जो मेरे दिल को पसंद है।

शिल्पा कहती हैं कि वह केवल अपना बेस्ट देने पर ध्यान देती है चाहे वह बॉलीवुड हो या वेब सिरीज। उनका गीत कहानी को पूरा करने के साथ उसे असरदार बनाने पर जोर देता है।
अपने आने वाली फिल्म के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा, मैंने पहाड़गंज के टाइटल ट्रैक में रैप किया है जोकि मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके अलावा, मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर इसलिये भी बेहद उत्साहित हूं। क्योंकि इस फिल्म में मोहित चैहान ने भी एक रोमांटिक गाना गाया है।

बता दें शिल्पा अपने अगले ट्रैक की रिलीज के लिए तैयार है, जो आने वाली फिल्म ‘पहाड़गंज’ के टाइटल ट्रैक के रूप में सुनने को मिलेगा।
बेशक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की शौकीन, शिल्पा के पास अभी तक सफलता के लिए कोई मंत्र नहीं है। लेकिन वे कहती है “मेरा जुनून और संगीत के लिए प्यार ही मेरे सभी निर्णय लेता है, जिसमें एक प्लैनिन्ग का होना जरूरी होता है, जो कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी नहीं भी करता है।

#Bollywood Style #Bollywood news #Romantic Song  #Movies #Shelpasurroch

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *