संवाददाता,
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता लाभ के पद के चलते रद्द किए जाने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दि है। कोर्ट का स्टे आप विधायकों के लिए जीवन दान देने वाली संजीवनी बूटी से कम नहीं है। कोर्ट के फैसले पर आप विधायकों में खुशी का महौल है। विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर जश्न मनाते हुए एक दुसरे को मिठाईयां बाटी।
चांदनी चैक से विधायक अलका लांबा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आप सरकार को एक साजिश की तहद गिराने की कोशिश की जा रही है, लगता है कि अब ऐसे लोगों को संभल जाना चाहिए। लांबा ने कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार लोगों को कमजोर करने के लिए धन-बल का प्रयोग कर रही है, उनके लिए यह बहुत बड़ा संदेश है।
यह भी पढ़ें: आप पार्टी के विधायकों को खुश होने की जरुरत नही है। विधायकों की सदस्यता रद्द होनी तय हैः माकन
तिलक नगर से विधायक जनरैल सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग, एक तरफा सुनवाई किया है। हाई कोर्ट ने आयोग को दोबारा सुनवाई के लिए कहा है, जिससे चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह लगा है।
मालविया नगर के विधायक सोमनाथ भारती मानते है कि यह एक सत्य की जीत है। उन्होंने कहा आज भी देश में सच्चाई है, जहां आपकों न्याय मिल सकता है।
आपकों बता दे कि चुनाव आयोग ने लाभ के पद के चलते आप पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दि थी, जिससे दोबारा सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्टे लगा दि है।