नई दिल्ली। मासिक बैठक में दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी को कई मुद्दे पर घेरा। दिल्ली पर सीएजी की रिपोर्ट से केजरीवाल सरकार के शासन में हो रहे राशन घोटाले, आयुष घोटाले के अलावा अन्य वित्तीय अनियमित्ताओं पर चर्चा एवं निंदा के साथ ही दिल्ली में बढ़ती पानी-बिजली की समस्या पर चर्चा हुई और केजरीवाल सरकार द्वारा समय रहते समर एक्शन प्लाॅन घोषित न किये जाने की निंदा की गई। बैठक में बताया गया कि कांग्रेस द्वारा संसद के वर्तमान सत्र को लगातार बाधित किये जाने के विरोध में दिल्ली के सांसद 12 अप्रैल को उपवास करेंगे।
बैठक के प्रारम्भ में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अनिल जैन का राज्यसभा के लिये हुये निर्वाचन के लिये अभिनंदन किया गया। बैठक में दिल्ली भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों के गत माह की गतिविधियों का वर्णन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार सफाई व्यवस्था, विकास, के लिये पैसा देने में विभिन्न कारण बताती है पर अपने विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिये उत्सुक नजर आती है।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के एक ऐसे चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं जहां विकास का भारी आभाव है। मैंने एक लम्बे संघर्ष के बाद अपने चुनाव क्षेत्र उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री नगर क्षेत्र में एक पुल के निर्माण की स्वीकृति कराई पर राजनीतिक द्वेष के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार उस पुल के निर्माण का पैसा नहीं जारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा उत्तरी पूर्वी दिल्ली की के विकास की उपेक्षा की कड़ी भत्र्सना करता हूं और इसके विरोध में 12 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठूंगा।