मासिक धर्म में ईस्तेमाल होने वाले नेपकिन को 14जिलों में मुफ्त बांटने की योजना

महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल होने वाले नेपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर रखे जाने की मांग को लेकर सांसद सुष्मिता देव ने वित मंत्री से भी की मुलाकात लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा।
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस ने सोमवार को ‘‘स्वच्छ महिला, स्वस्थ महिला’’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके तहत समाज के उपेक्षित वर्ग की लड़कियों व महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत सफाई रखने के दो तरीके को बताया जाएगा। महिला कांग्रेस की अध्यक्षा शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अवसर पर मुफ्त सेनिटरी नेपकिन भी बांटे। यह कार्यक्रम दिल्ली के 14जिलों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सांसद सुष्मिता देव तथा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर सुष्मिता देव ने लड़कियों व महिलाओं की उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार ने सेनिटरी नेपकिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है जो बहुत ज्यादा है। उन्होंने सेनिटरी नेपकिन से जीएसटी हटाने के लिए एक हस्ताक्षर एक अभियान चलाया जिसके तहत 50 लाख हस्ताक्षर एकत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि वे वित मंत्री अरुण जेटली से सेनिटरी नेपकिन से जीएसटी हटाने के लिए मिली थी परंतु कुछ नही हुआ।
शीला दीक्षित ने लडकियों व महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत सफाई रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार के समय में छठी से बाहरवी कक्षा की सरकारी स्कूल की छात्राओं को निशुल्क सेनिटरी नेपकिन दिए जाते थे। जिनको कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने बंद कर दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *