नोएडा। बोस्निया और हर्जेगोविना यूरोप का एक ऐसा देश है जहां की खूबसूरती लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रहती है उसी तरह हिंदुस्तान की भी अपनी एक अलग पहचान है और अपनी एक अलग संस्कृति है इन दोनों का संगम माहौल को एक ताजगी और स्फूर्ति देता है यह कहना था छत्तीसगढ़ के पूर्व गवर्नर के. एम सेठ का जो मारवाह स्टूडियो में चल रही बोस्निया और हर्जेगोविना की फिल्मो पर वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे। इस अवसर पर बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद सेनजिक, बोस्निया और हर्जेगोविना की फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर आईंदा बेजिक और वही के फिल्म डायरेक्टर फारूक लोनकेयरविक ने शिरकत की। इस अवसर पर बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद सेनजिक, मोहम्मद सेनजिक ने कहा की इंडिया और यहां की फिल्मे पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और खासकर यहां के गीत, हमारे यहां ज्यादातर फिल्मे प्रेरणादायक ही बनती और देखी जाती है। आईंदा बेजिक ने कहा की मैं हमेशा ऐसी फिल्मो का निर्देशन करती हूं जो हमें कुछ सीखा सके और हमें हमारी संस्कृति से जोड़ सके।