पटना। बिहार के एनडीए की सरकार पर निशाना साधते हुए राजद विधायक व सह प्रवक्ता डाॅ0 रामानुज प्रसाद एवं आरजेडी प्रदेश महासचिव अरूण कुमार ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार संकलप्ति है। उन्होंने कहा कि सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद झूठ की खेती कर रहे हैं, जबकि वस्तुस्थिति यह है कि किसानों की आय के मामले में बिहार के किसानों की आय पूरे देश में सबसे कम क्यो है? बिहार के किसानों की वार्षिक आय 42684 रूपया है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की वार्षिक आय 77124 रूपया प्रतिवर्ष है। राजद ने कहा कि बिहार के किसान अभी तक राष्ट्रीय आय के समीप भी नहीं पहुंचा है और उपमुख्यमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने को बोल रहे हैं जो हास्यास्पद लगता है।
आगे बोलते हुए रामानुज प्रसाद ने कहा कि इन नेताओं का कहना है कि पैक्सो के माध्यम से भी धान खरीद का मामला ढीला चल रहा है। पटना जिला में 02 लाख 70 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है परन्तु अभी तक 4 प्रतिशत से भी कम धान की खरीद हुई है। सरकार पैक्सों को पूर्व खरीद किया गया धान का भी पैसा नहीं दे पाई है। राज्य सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा पैक्सों पर फोड़ रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हर किसान की थाली में व्यंजन।