बाल यौन शोषण एवं महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का आयोजन

नई दिलली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पार्टनर्स फॉर लॉ इन डवलेपमेंट संस्था के सहयोग से बाल यौन शोषण एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न नामक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जीटीबी एन्कलेव, नन्द विहार के सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक डॉली कौर, पार्टनर्स फॉर लॉ इन डवलेपमेंट संस्था की टीम के अलावा निगम एवं निगम से अनुदान मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा स्कूल प्रभारी उपस्थित थे।

अतिरिक्त आयुक्त, अल्का शर्मा ने कहा कि बच्चों को शोषण मुक्त वातावरण उपलब्ध होना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम बच्चों की शिक्षा ही नहीं अपितु उनके संपूर्ण विकास के प्रति संवेदनशील है। सुश्री शर्मा ने कहा कि निगम का यह प्राथमिक दायित्व है कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शोषणमुक्त वातावरण उपलब्ध कराये इसके लिए शिक्षकों का ये दायित्व बनता है कि बच्चों को ही नहीं बल्कि अन्य सहकर्मियों एवं विद्यालय के स्टाफ को भी इस बारे में जागरूक करें ताकि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उनको बेहतर वातावरण उपलब्ध किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः रोसनारा रोडः तेज बरसात में पेड़ गिरने से आस-पास के इलाकों में जबरदस्त जाम

बता दें कि कार्यशाला में बच्चों के मनोविज्ञान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों के साथ शोषणपूर्ण रवैये से उनके आत्मसम्मान तथा मनोबल को आधात लगता है। कार्यशाला में बताया गया कि कैसे बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में बताया जाये जिससे उनमें स्वयं की सुरक्षा के बारे में चेतना जागृत हो सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *