बजाज डॉमिनार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 99 दिनों की यात्रा में 3 महाद्वीपों के सफर तय किए

नई दिल्ली। किसी भी भारतीय मोटरसाइकिल द्वारा दुनिया की पहली पोलर ओडिसी आर्कटिक क्षेत्र में टुकटॉयक्टुक से अंटार्कटिक तक की यात्रा को किसी ब्रेकडाउन के बिना सफलतापूर्वक पूरा किया। बजाज डॉमिनार पर तीन भारतीय राइडरों ने 99 दिनों की इस यात्रा में 3 महाद्वीपों के 15 देशों से गुजरते हुए 51,000 किमी (औसतन 515 किमी प्रतिदिन) का सफर तय किया

इस ओडिसी के दौरान 4 सबसे दुर्गम सड़कों और 3 प्रमुख अक्षांशों को पार किया गया। पोलर ओडिसी अर्थात आर्कटिक से अंटार्कटिक तक की यात्रा में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय मोटरसाइकिल बनकर बजाज डॉमिनार ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। 99 दिवसीय इस यात्रा के दौरान डॉमिनार पोलर ओडिसी ने पूरे उत्तर और दक्षिण अमेरिका को कवर किया, जिसकी शुरुआत आर्कटिक क्षेत्र में टुकटॉयक्टुक के ऐंगकरेज से हुई और फिर नीचे की ओर आगे बढ़ते हुए दुनिया के अंतिम छोर के तौर पर अर्जेंटीना के उशुआइया तक के सभी रास्तों को कवर किया तथा अंटार्कटिक तक पहुंचे।

#Bajaj #Bajajmotorcycle

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *