नई दिल्ली। 11 हजार 400 करोड़ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चपत लगाने वाले घोटाला किंग नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चैकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने घोटाला किंग का पासपोर्ट्स रद्द करने की नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सरकार ने कहा था कि अगर ये लोग नोटिस का जवाब नहीं देते है, तो इन लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया जायेगा। बताई जा रही है कि आरोपियों के तरफ से कोई संतुष्ठजनक जवाब नहीं मिलने के एवज में यह कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि नीरव मोदी और मेहुल चैकसी पहले ही देश से बाहर चले गए है।
आपकों बतादे कि घोटाला किंग नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चैकसी के ठिकानों पर ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर संपत्तियों को जप्त करने की कार्रवाई कर रही है। जिसमें देश की कई राज्य शामिल है।
हलाकि इस मामले पर नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि पासपोर्ट ऑथोरिटी और ईडी अपना काम बखूबी कर रहा है। ऑथोरिटी द्वारा पहले नीरव का पासपोर्ट सस्पेंड किए गये, बाद में रद्द कर दिया गया। अब ईडी का कहना है कि जांच में हमारी मदद करें, ऐसे में बीना पासपोर्ट भला कोई विदेश से कैसे आ सकता है।