पिंक लाइन मेट्रो सेवा शुरू, केन्द्रीय मंत्री ने किया शुभारम्भ

संवाददाता, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को पिंक लाइन की विस्तारित मेट्रो सेवा का मेट्रो भवन से शुभारम्भ किया। इसी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्रों में मेट्रो रेल की सेवा शुरू हो गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में दो ही बड़े मुद्दे थे सिग्नेचर ब्रिज को चालू कराना और मेट्रो रेल से संसदीय क्षेत्र को जोड़ना। उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए पिंक लाइन मेट्रो सेवा भागीरथ की गंगा की तरह आयी है और इसको संसदीय क्षेत्र से जोड़ने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिग्नेचर ब्रिज भी जनता को समर्पित होगा। संसदीय क्षेत्र में पहुँची मेट्रो रेल और सिग्नेचर ब्रिज खुलने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिलेगी और सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः 38वाॅ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 का आयोजन 14 नवंबर से शुरू

दिल्ली सरकार को घेरते हुए तिवारी ने कहा कि बाकी दिल्ली की तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में समुचित विकास हो यह यहाँ के लाखों नागरिकों का मौलिक अधिकार है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने चैथे फेज की मेट्रो योजना मे बाधा बनकर क्षेत्र के लाखों लोगों के इस अधिकार का हनन किया है लेकिन इस योजना में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है और शीघ्र ही चैथे फेज की मेट्रो सेवा का विस्तार कर बाकी बचे संसदीय क्षेत्र को मेट्रो सेवा से जोड़ने के लिए मैं सार्थक पहल कर रहा हूँ।

#पिंकलाइनमेट्रो #दिल्लीमेट्रो #हरदीपपुरी #मनोजतिवारी #भाजपा #कांग्रेस #अरविन्दकेजरीवाल #आमआदमीपार्टी #अजयमाकन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *