दिल्ली की उर्वशी ने लंदन में जीता ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा का खिताब

नई दिल्ली। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली उर्वशी सालारिया चावला ने लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा का फाइनल जीत लिया। लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ का ताज पहनाया गया।
यह भी पढ़ेंः अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने डिजाइनर कविता अग्रवाल के लिए रैंप पर किया कैटवाॅक
बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए ‘मिसेज इंडिया यूके’ यूनाइटेड किंगडम का एक अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता का खिताब जीतकर उर्वशी ने एक बड़े मंच पर विवाहित भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही कई तरह के सामाजिक बंधनों एवं रुकावटों को भी दूर धकेल दिया है।
यह भी पढ़ेंः अपनी पहली गीत के साथ शुचिता व्यास ने बॉलीवुड में रखा कदम
उर्वशी ने ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ में भाग लेने के साथ ही अपनी चमकदार यात्रा की शुरुआत की, जहां उन्हें 31 फाइनलिस्ट में से एक के रूप में चुना गया।
उर्वशी अब ‘मिसेज यूरेशिया अर्थ’ के रूप में इस वर्ष जून में ‘मिसेज अर्थ 2018’ पेजेंट प्रतिस्पर्धा की तैयारी करेंगी, जो लास वेगास, यूएसए में आयोजित की जा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *