कोविड को ध्यान में रखते हुऐ झंडेवालान देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा शारदीय नवरात्रि

शारदीय नवरात्रा में 65 वर्ष से अधिक आयु के वयक्ति,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रवेश नहीं होगा। बिना मास्क के भी किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। हर वयक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग व सेनीटाईज किया जायेगा।

यु.सि., नई दिल्ली। झंडेवालान देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव 17 से 25 अक्टूबर तक बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। लाखों भगत मां झंडे वाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख समृदि की कामना करते हैं। इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किये गये है।

कोविड19, देश की वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुऐ यह निर्णय किया गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वयक्ति,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बिना मास्क के भी किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय साइड से प्रवेश होगा जहां लाईन में लगते समय व भवन मे प्रवेश करते समय हर वयक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग होगा व उन्हे सेनीटाईज किया जायेगा। मंदिर प्रांगण मैं बैठने की अनुमति नहीं होगी। भगत मां के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहां उन्हे मां के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। मंदिर में फूल माला या प्रसाद लाना वर्जित होगा, कोई भगत बाहर की कोई वस्तु लेकर नही आएंगे।

समय प्रातः 4 बजे व सांय 7बजे मां की आरती व बद्री भक्त वेद विद्यालय, मंडोली के आचार्य व छात्रों द्वारा वेद पाठ किया जायेगा जिस का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा यू-टयूब पर किया जायेगा। सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 120 सीसीटीवी कैमर लगाये गये हैं और मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *