दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया था! यूपी के लोगों से अपील करता हूं आप भी एक मौका देकर देखिए। मैं यकीन दिलाता हूं कि आप भी बाकी पार्टियों को भूल जाएंगे..
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होनी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गए है। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। केजरीवाल उत्तर प्रदेश में दिल्ली माॅडल लाना चाहते है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर की और कहा, यूपी के लोग भी दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहती हैं। सीएम केजरीवाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता, यूपी को प्रगति की राह पर चलने से रोक रहे हैं। इसीलिए यूपी में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: बिहारः राजद का भाजपा पर प्रहार कहा, किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश
उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने हर पार्टी पर विश्वास करके उनको मौका दिया, लेकिन उन्होंने उनके पीठ में छुरा घोंपा। हर पार्टी की सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नियत की कमी है और यह केवल आम आदमी पार्टी के पास है। इसी साफ नियत से हमने दिल्ली को बदलकर दिखाया है। दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को एक मौका दिया था और आज बाकी पार्टियों को भूल चुके हैं अब यूपी के लोगों से अपील करता हूं आप भी एक मौका देकर देखिए। मैं यकीन दिलाता हूं कि आप भी बाकी पार्टियों को भूल जाएंगे।