नई दिल्ली। 1984 दंगा आरोपी जगदीश टाईटलर और सज्जन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर आज शिरोमणी अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव करने के मकसद से बहादुर शाह जफर मार्ग पर रोष मार्च निकाला गया। आई.टी. मैट्रो स्टेशन से पहले एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस द्वारा लगाये गये अवरोधकों से पहले सज्जन कुमार और टाईटलर का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस पर टाईटलर को बचाने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में 100 सिखों को मारने का कबूलनामा-फिर भी दिल्ली पुलिस लाचार ‘‘टाईटलर को गिरफ्तार करो’’ ‘‘सज्जन-टाईटलर को फांसी दो’’ तथा ‘‘1984 सिखां का कत्लेआम था, हमें इन्साफ दो’’ जैसे गगनभेदी नारे लिखी तख्तीयां हाथ में पकड़ी हुई थी।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने कहा कि टाईटलर की गिरफ्तारी तक लड़ाई नहीं रूकेगी। इन्साफ प्राप्ति के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार है। अभी तक इन्साफ के नाम पर हमें सिर्फ आश्वासन मिले हैं, अगर अब भी सबूत मिलने के बावजूद दिल्ली पुलिस टाईटलर को बचाने की कार्यवाई करती है, तो भी हर हालात में इन्साफ प्राप्ति के लिए हम वचनबद्ध है। जी.के. ने 9 फरवरी को राहुल गांधी के घर पर पीड़ित परिवारां के बच्चों और विधवाओं द्वारा प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया।