हमारे छोटे भाई अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है मैं उससे सहमत हूं और उनके ब्यान का समर्थन करता हूं: शत्रुघ्न सिन्हा
संवाददाता,
नई दिल्ली। कटुआ व उन्नाव में गैंग रेप और हत्या के विरोध में दोषियों के और केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन चैथे दिन भी जारी रहा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को स्वाती माली
वाल के अनशन राजघाट पहुंचे। उन्होंने मालीवाल से मुलाकात कर ‘रेप रोको’ आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने मंच से कहा कि यहा कोई राजनीतिक बात नहीं हो रही है, एक बेटी के बाप होने के नाते आपका साथ देने
आया हूं। भाजपा के शत्रु.. ने अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के बहुत ही कर्मठ, इमानदार, लोकप्रिय हमारे छोटे भाई अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है मैं उससे पूर्ण सहमत हूं और उनके ब्यान को सर्मथन करता हूं। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते र्सिफ अपील कर सकता हूं कि जल्द से जल्द सबको सद्बुद्धि आये, महिलाओं के प्रति सुरक्षा का भावना और जो इस कड़ी को तोड़ता है उसे वही सजा हो जो केजरीवाल भाई ने कहा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उन्नाव और कठुआ में गैंगरेप की घटना के बाद और सख्त कानून की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन पर है। वो 13 अप्रैल से राजघाट पर अनशन कर रही हैं। आज अनशन का चैथा दिन है, उनकी मांग है कि बच्चियों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फांसी की सजा का कानून बने और उन्हें सजाए मौत हो।