न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन लगा हुआ है, वही देशभर के सभी राज्यों से प्रवासी श्रमिक एवं कामगार, मजदूर अपने गांव जाने की चाह में पलायन करने के लिये मजबूर है। लेकिन इसी बीच शनिवार सुबह तकरिबन 5 बजे उत्तर प्रदेश सेें एक सड़क दुर्घटना की खबर ने लोगों को विचलित कर दिया है। मामला कुछ इस प्रकार है हरियाणा के फरीदाबाद से तकरिबन 80 मजदूरों से भरी ट्रक गोरखपुर की ओर रवाना हुई थी, लेकिन मजदूरों की दुर्भाग्य थी की जनपद औरैया में ट्रक का भीषण सड़क हादसा हो गया और तकरिबन 25 मजदूरों की दुर्घटना में मौत हो गई।
औरैया में भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टिवट् के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुखद प्रकट किया है। उन्होंने टिवट् के जरिए कहा कि जनपद
औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों, श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के
साथ हैं। पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बता दें कि प्रवासी मजदूरों के साथ यह पहली घटना नही है, लाॅकडाउन के कारण अब तक दर्जोनों मजदूरों की मौत हो चुकी है। हाल ही में महाराष्ट्र में 16 मजदूरों की ट्रैन हादसे में मौत हुई थी।