दिल्ली, संवाददाता। भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ऐक्सिस बैंक ने सेक्टर 17, द्वारका में अपनी नई शाखा का शुभारंभ करने की घोषणा की है।
ऐक्सिस बैंक इस शाखा के माध्यम से नए ग्राहकों से जुड़ने का प्रयास करेगा। साथ ही ग्राहकों को यहां से ऐक्सिस पे, ऐक्सिस मोबाइल एप्लिकेशन आदि के द्वारा डिजिटल सेवा की सुविधायें भी दी जायेंगी। इस शाखा द्वारा ग्राहकों को रोजमर्रा के लेन-देन के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान के लिए शिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर ऐक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड-ब्रांच बैकिंग, श्री संजय सिलास ने कहा कि, ‘‘द्वारका में हमारी नई शाखा खोलकर हमें बेहद खुशी हो रही है। नई दिल्ली में खुदरा एवं संस्थागत ग्राहकों के बीच बैंकिंग सेवाओं एवं उत्पादों की बढ़ती माँग की ओर हमारा ध्यान गया है और इस खाई को पाटने के लिए हमने अपने मौजूदा नेटवर्क को विस्तारित किया है। इससे हमें ग्राहकों को सेवायें देने और उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने में सुविधा होगी। हम अपने लगातार बढ़ते ग्राहक आधार के लिए डिजिटल सुविधाओं से लैस बेहतर बैंकिंग सेवाएँ मुहैया करने के प्रति वचनबद्ध हैं।