नई दिल्ली, यु.सि.। एल्टो कार ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत रामजस काॅलेज के दो छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत एक को ट्रामा सेंटर, सिविल लाइंस में भर्ती कराया गया। मौके से फरार चालक को दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
मामला 16 फरवरी 2018 का है, नार्थ दिल्ली कैम्पस में मारुति एल्टो कार के चालक वैभव व्यास लापरवाही से कार चला रहा था और अचानक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के मोटर साइकिल से टकरा गया और दो पैदल चल रहे छात्रों को मौके पर रौंध दिया। कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। 19 वर्षिय छात्र कपिल को हिंदू राव अस्पताल लेकर जाया गया जहां गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई, मृतक कपिल का शरीर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है।
वही घायल महिला छात्र की पहचान जागृति के रूप में हुई है, जिसे ट्रामा सेंटर, सिविल लाइंस में भर्ती कराया गया। कांस्टेबल मुकेश पुलिस स्टेशन कोटवाली उत्तर जिले में तैनात किया गया, जिससे गंभीर चोटें आई है।
कॉस्टेबल मुकेश कुमार के बयान पर एफआईआर नं. 25/18 यूएस 279/337/304 ए आईपीसी के तहद थाना मौरिस नगर में मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गाड़ी के मालिक आरोपी वैभव व्यास को खोज निकाला और गिरफ्तार किया। हालाकि पुलिस ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है, और जांच जारी है।