एमवे ने भारतीय बाजार में उतारा ग्लिस्टर किड्स टूथपेस्ट

नई दिल्ली। एमवे इंडिया ने ग्लिस्टर टूथपेस्ट पेश करके बच्चों के ओरल केयर वर्ग में कदम रखने का एलान किया है। इस पेशकश से फ्लैगशिप ग्लोबल ओरल केयर ब्रांड ग्लिस्टर का भारत में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है जो पांच दशक से भी ज्यादा समय में दुनिया भर के लाखों मूल्यवान ग्राहकों की पीढ़ियों का भरोसा जीत चुका है। एमवे इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी संदीप शाह ने कहा, “ग्लिस्टर एमवे के 100 करोड़ क्लब में सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में से एक है जो पिछले 54 वर्षों से दुनिया भर में उपभोक्ताओं के लिए ओरल हाईजीन सुनिश्चित कर रहा है। ग्लिस्टर किड्स टूथपेस्ट की पेशकश के जरिए हम मुंह की स्वच्छता में बच्चों की दिलचस्पी पाना चाहेंगे ताकि ब्रश करने की अच्छी आदत का विकास करना आसान हो। हमें यकीन है कि ग्लिस्टर का नवीनतम विस्तार अभिभावकों का विश्वास जीतेगा और कम उम्र में ही उन्हें मुंह की देखभाल की स्वस्थ आदतों का विकास करने में सहायता करेगा।
श्री शाह ने आगे कहा कि भारत में बच्चों का ओरल केयर बाजार अनुमानत 290 करोड़ रुपए का है जो 2011 से 2016 तक के पांच वर्षों में 19 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ा है। एमवे इंडिया को यकीन है कि ग्लिस्टर किड्स टूथ पेस्ट से वह बच्चों के बढ़ते ओरल केयर बाजार में अच्छा-खासा हिस्सा हासिल कर पाएगा और अपने ओरल केयर पोर्टफोलियो को मजबूत कर पाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *