ब्यूरो, अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कटारमल के तत्वाधान में मधुमक्खी पालन द्वारा आजीविका संवर्धन एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रम का विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया, ग्राम पंचायत ज्योली, कनेली, कुज्याड़ी आदर्श ग्राम विकास परियोजना प्रशिक्षण कार्यशाला एंव विकास परियोजना के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों एवं संस्थान के कर्मचारियों को आपस में टीम भावना के साथ मधुमक्खी पालन का कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉक्टर रनवीर सिंह रावल द्वारा मधुमक्खी पालको को विशेष दिशा निर्देश दिए एवं मधुमक्खी पालन के कार्य में संस्थान द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा हरीश कनवाल, मंडल अध्यक्ष हवॉलबाग प्रकाश बिष्ट, जिला मंत्री भाजपा सुरेन्द्र मेहता, हवालबाग प्रधान संगठन अध्यक्ष देव सिंह भोजक, ग्राम प्रधान कुज्याड़ी ममता जोशी, प्रधान ढ़ैली दिनेश जोशी, प्रधान बसगॉव बाला दत्त कांडपाल, एंव डायरेक्टर जीबीपंत वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ जीसीएस नेगी, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ हर्षित पंत, डॉ शैलजी पुनेठा, आदी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: विवादास्पद विज्ञापन को लेकर तनिष्क ज्वैलर्स के खिलाफ विरोध