आबकारी नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन कहा, CM अपने बच्चों को शराब पिने की छूट देंगे?

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नई आबकारी नीति के खिलाफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया जहां तीन घंटे बाद रिहा किया गया।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नई आबकारी नीति के पीछे केजरीवाल सरकार युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करना चाहती है और पैसा कमाने के चक्कर में दिल्ली को बर्बाद करने पर तुली है। शराब पीने पर जहां दिल्ली सरकार को रोक लगानी चाहिए वहीं उल्टा सरकार ही इसको और बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ेंः सदर विधानसभा: आप विधानसभा अध्यक्ष सहीत चार पर FIR दर्ज! महिला कार्यकर्ता ने कहा, रेप करने की कोशिश

महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को नई आबकारी नीति का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही पड़ेगा। जब रात तीन बजे तक शराब की दुकाने खुलेंगी और 21 साल के उम्र में ही बेटा हो या बेटी को शराब पीने की छूट होगी तो परिवार कैसे बचेगा? उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ेंगे और सड़क पर दुर्घटनाएं भी बढ़ेंगी। आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को अपने ही बच्चों की तरफ देखकर ही नई आबकारी नीति बनानी चाहिए। क्या वे अपने बच्चों को इक्कीस साल की उम्र में शराब पिने की छूट देंगे?

प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के नलों में पीने का साफ पानी तो मुहैया करा नहीं पाये, लेकिन उनकी सरकार हर चैराहे पर शराब का ठेका खोलना चाहती है। केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति को तुरंत वापस लें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *