न्यूज़ डेस्क,
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा 2018-2019 का बजट को प्रदेश कांग्रेस ने कागजी बजट बजाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा 2018-2019 का बजट एक बार फिर खोखला कागजी बजट है, जिसमें आंकड़ों की जादूगरी की गई है, यह बजट जनता की आशाओं के अनुरुप नही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जिस प्रकार पिछले तीन बजटों में जो काम करने के वायदे किए थे वे पूरे नही हुए बल्कि विभिन्न विभागों के बजट का फंड लैप्स हुआ है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में बढ़ाए गए बजट का कोई औचित्य नही रह जाता।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का ग्रीन बजट नहीं, यह रेड बजट है: तिवारी
माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा आज पेश किए गए 2018-19 के बजट को ग्रीन बजट का नाम दिया गया है जो कि सिर्फ खोखला वायदा है, क्योंकि तीन वर्षों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में पूरी तरह से असफल रही है।
यह भी पढ़ें: आयूष मंत्रालय, अभिनेता रज़ा मुराद ने डाॅ जयदेव योगेन्द्र के योग जीवन को दी श्रृद्धांजली
माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार के सभी बजटों में 1500 डीटीसी बसों का खरीदा जाना, 1000 मौहल्ला क्लीनिक, दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे व निशुल्क वाईफाई की बात की गई है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है और एक भी वायदा पूरा नही किया।