नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा आज विकास यात्रा निकाले जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मुझे समझ नही आता कि आम आदमी पार्टी किस बात को लेकर विकास यात्रा निकाल रही है, जबकि पिछले 3 वर्ष में दिल्ली में विकास दूर-दूर तक नही दिखाई दे रहा है। माकन ने कहा कि दिल्ली का गलघोटू प्रदूषण, कई किलोमीटर लगते जाम, टूटी सड़कें, डेंगू और चिकनगुनिया से मरते लोग और अस्पतालों की जर्जर हालत, मेट्रो के बढ़े हुए किराए और उसका विस्तार रुक जाना, डीटीसी के बेड़े में बसों होती लगातार कमी, वेतन के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी, शिक्षा का गिरता हुआ स्तर, सीलिंग के कारण बर्बाद होते व्यापारी और कर्मचारी आदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के 3 साल के विकास की गाथा को दर्शाता है।
माकन के नेतृत्व में लाभ के पद के चलते आम आदमी पार्टी पार्टी के विधायकों की सदस्यता निरस्त होने के कारण खाली हुई 20 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव के चलते कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की इतनी विफलताएं है जिनको लेकर दिल्ली की जनता में हाहाकार मचा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की विफलताओं को बताना है और दिल्ली के लोग आप पार्टी दिल्ली से उखाड़ फैकने के लिए तैयार बैठे है। श्री माकन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और आरएसएस की नीतियों के खिलाफ अगर कोई राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहा है तो वह राहुल गांधी है, उन्होंने कहा कि आर.एस.एस. की ताकतों का मुकाबला धर्म निरपेक्ष ताकत बनकर राहुल गांधी ही धर्म और जात-पात से उपर उठकर लड़ाई लड़ रहे है।
माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में जो विकास के कार्य किए थे उसके आगे आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने एक नई ईंट तक नही लगाई गई है और कांग्रेस के कार्यकाल में शुरु हुई योजनाओं के उद्घाटन किए है। आज दिल्ली की जनता दोबारा कांग्रेस को याद कर रही है कि यदि शासन चलाना और विकास करना आता है तो वह सिर्फ कांग्रेस को ही आता है। माकन ने कहा कि दिल्लीवासियों को केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और अब सीलिंग की मार झेलनी पड़ रही है जिसके कारण उद्योग धंधे तो चैपट हुए ही है बल्कि बेरोजगारी भी बढ़ी है।