आधुनिक सुविधाओं से लैस भाजपा का नया राष्ट्रीय कार्यालय

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग 6ए पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के बड़े नेताओं में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज नितिन गडकरी आदि एवं दिल्ली प्रदेश के सभी नेतागण व कार्यकर्ता शामिल हुए।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त भाजपा का नया कार्यालय तकरीबन एक लाख 70 हजार स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। भवन के टाॅप मंजिल पर म्यूजियम, लाइब्रेरी के साथ छठी मंजिल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आॅफिस बना हुआ है। इस भवन में तीन द्वार बनाए गए है, जिसमें दो द्वार पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के लिए और एक आम जनता और प्रेस के लिए रखा गया है। इस नये कार्यालय में तीन सौ कार पार्किंग की सुविधा है। पूरा भवन वाईफाई से लैस, वीडियों काॅन्फ्रेंस के लिए आधुनिक उपकरण है जिससे देश भर के सभी कार्यालयों से संर्पक किया जा सकता है। इस कार्यालय की भावना सभी कार्याकर्ताओं से जुड़ा हुआ है और इस कार्यालय का निर्माण दीनदयाल वर्ष शताब्दी के समय पूरा करने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा, इस कार्यालय में 19 विभाग और 11 प्रकल्प जो पार्टी को चलाने के लिए एक नई व्यवस्था के तौर पर सुचारू रूप से काम करेगा। शाह ने कहा कि देश में 16 सौ से ज्यादा राजनीतिक दल है, लेकिल मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि संगठन के आधार पर और लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा है।
शाह ने कहा की 694 जिलों में 635 जिलों में ऐसी ही आध्ुनिक कार्यालय बनने है, 618 जिलों में कार्यालय निर्माण हो रहा है, जो अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *