नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने अपोलो हाॅस्पिटल्स के दूरदर्शी संस्थापक-अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी को आज लाॅयंस ह्यूमैनटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान विश्व स्तर की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सुविधाओं को लाखों लोगों तक पहुंचाने और इन्हें किफायती बनाने के लिए प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः ‘ऐट-होम-रिसेप्शन’ में शामिल होंगे, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की निदेशक और डायरेक्टर
पुरस्कार को स्वीकार करते हुए डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘ लाॅयंस ह्यूमैनटेरियन अवार्ड एक तरह से मेरी उन कोशिशों को और उन कदमों को मान्यता देने जैसा है, जो मैंने भारत के सभी लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने की दिशा में उठाए हैं। हमारा नजरिया यही है कि स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से भारत पूरी दुनिया में पहचाना जाए और दुनिया में हमारे देश को एक ऐसे गंतव्य के रूप मंे जाना जाए, जहां रोगों को दूर किया जाता है। अपोलो और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किए गए काम से भारतीय स्वास्थ्य देखभाल को मजबूती हासिल हुई है।
#अपोलोहाॅस्पिटल्स #डॉप्रतापसीरेड्डी, #स्वास्थ्यपरिवारकल्याणराज्यमंत्री #अश्विनीकुमारचैब