अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनि अखाड़ा ने श्रीराम मंदिर के जल्द निर्माण के लिये यज्ञ किया

(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली स्थित न्यू अशोक नगर श्री राम मंदिर में वार्षिक प्रकट उत्सव व संत सम्मेलन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के साधु संतों का विशाल सम्मेलन हुआ तथा अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के निर्माण का जल्द से जल्द आरंभ करने का आव्हान किया गया इस बाबात सुंदरकांड का पाठ व यज्ञ भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से महंत रामशरण दास महाराज ने देश भर से आए हुए साधु संतों का आभार प्रकट किया दिल्ली संत मंडल खंड दर्शन के संत महंत रामाधार महाराज ने कहा कि कलयुग में राम नाम ही जीवन रूपी सागर से पार लगाने का एकमात्र जरिया है इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध महंत सरजू दास कटिया बाबा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की अन्य साधु-संतों में विशेष रूप से सुदर्शन दास, महंत परमेश्वर दास, भोला गिरी, महंत सतीश दास, गणेश दास महाराज, दुर्गेश दास महाराज, कोतवाल गिरिजा नंद सरस्वती, कोतवाल महंत बलराम भारती, महाराज संघ महंत रामशरण दास महामंत्री दिल्ली संत महामंडलेश्वर की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ यहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में स्त्री पुरुषों ने इस सम्मेलन में साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ेंः कृषि राज्यमंत्री कैलाश चैधरी ने की कृषि वैज्ञानिकों के साथ की बैठक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *