[ad_1]
Youngest Bitcoin Millionaire : किस्मत कब, किसे, कहां पहुंचा दे, कहा नहीं जा सकता है. सोचिए जिस लड़के को स्कूल में रहते हुए हमेशा टीचर्स ने बेकार और नकारा समझा, उसने 18 साल की छोटी सी उम्र में खुद को करोड़पति (Erik Finman became youngest bitcoin millionaire) बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. ये कहानी ब्रिटेन के एरिक फिनमैन नाम के लड़के की है, जो दुनिया का सबसे युवा बिटकॉइन करोड़पति बन चुका है.

हाईस्कूल के बाद ही एरिक फिनमैन (Erik Finman Bitcoin Millionaire) ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जब तक वो स्कूल में रहा, टीचर्स ने उसे किसी लायक नहीं समझा. फिनमैन (Youngest Bitcoin Millionaire) का दावा है कि एक बार किसी टीचर ने उसे ये तक कह दिया था कि ज़िंदगी में उसका कभी भी कुछ नहीं हो सकता. Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक एरिक ने छोटी सी उम्र से ही क्रिप्टो में निवेश किया और अब वो करोड़पति बन चुका है.

पढ़ाई में पीछे होने की वजह से परेशान रहे टीचर

एरिक फिनमैन (Erik Finman Bitcoin Millionaire) ने अपने स्कूल के दिनों के बारे में Business of Business से बात करते हुए बताया कि टीचर उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कहा करते थे – ‘पढ़ाई छोड़कर तुम मैकडॉनल्ड्स में जाकर काम करना शुरू कर दो क्योंकि तुम जीवन में कभी भी कुछ खास नहीं कर पाओगे.’ फिनमैन ने इसी के बाद हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपने माता-पिता से कहा कि अगर वे 18 साल की उम्र तक एक मिलियन डॉलर कमा लेते हैं तो उन्हें स्कूल या कॉलेज की शक्ल देखने की ज़रूरत ज़िंदगी भर नहीं पड़ेगी.

दादी ने दिए पैसे, लड़के का धांसू इंवेस्टमेंट

इसी बीच एरिक फिनमैन को उनकी दादी ने गिफ्ट के तौर पर 71 हज़ार रुपये दिए, जिससे उन्होंने 100 बिटकॉइन खरीद लिए. एरिक की किस्मत इतनी तेज़ थी कि उसके एक सिक्के की कीमत 27 लाख रुपये तक हो गई. इस तरह क्रिप्टो में निवेश करके लड़का देखते ही देखते करोड़ पति बन गया. इस वक्त वो 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बिटकॉइन्स का मालिक बन चुका है. फिनमैन 22 साल का हो चुका है और उसकी चर्चा इस पर पूरी दुनिया में है.

[ad_2]

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *