WJI पत्रकार संगठन ने चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के खिलाफ किया विरोध प्रर्दशन

नई दिल्ली। चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स और चीनी वस्तुओं के खिलाफ वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ (BMS) दिल्ली इकाई के तत्वाधान में प्रेस क्लब पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अनीश मिश्रा, वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, वोर्किंड जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र सिंह तोमर, प्रमोद गोस्वामी, नरेश शर्मा, अशोक धवन, सुदीप सिंह, पवन जुनेजा, और कई गणमान्य पत्रकार शामिल हुए।

इस रोष प्रदर्शन में चीनी राष्ट्रपती सी जिंग पिंग, ग्लोबल टाइम्स, और चीनी एप्प्स के खिलाफ विरोध दर्ज कराते इनके फोटो पर कालिख पोती गई, और इनके खिलाफ नारेबाजी की गई। चीन के खिलाफ बोलते हुए (BMS) के पवन कुमार ने कहा कि चीन खिलाफ पूरा देश एकजुट है। चीन की इस कयराना हरकत के लिए उसको दंडित किया जा रहा है और हर तरह से माकूल जबाब दिया जा रहा है। उन्होंने पीटीआई के रेपोटेर द्वारा किया गया चीनी राजदूत के साक्षात्कार की भर्त्सना की और देश में छुपे गद्दारों को भी सबक सिखाने की नसीहत दी। महामंत्री अनीश मिश्र ने चीनी वस्तुओं का पूर्णरूपेण बहिस्कार करने का आह्वाहन किया।

यह भी पढ़ेंः संपत्ति कर भुगतान की तिथि बढ़ाइ गई, मेयर ने कहा, जनता के हित में यह निर्णय लिया गया

(WJI) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि चीन ऐसा सांप है जिसको कितना भी दूध पिलाओ अंततः डसेगा हीं। चीन के घुटने टेकने तक इसका पूरा पूरा बहिष्कार किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने ग्लोबल टाइम्स को खूब खरी कोटी सुनाई और देश के मीडिया में छुपे गद्दारों को भी सबक सीखने की सलाह दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *