UPPSC Exam 2022: पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी

[ad_1]
UPPSC Exam 2022: यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को जारी कार्यक्रम के तहत परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. इसकी जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है.

यूपीपीएससी के मुताबिक, 23 मार्च को सामान्य हिंदी और निबंध का प्रश्न पत्र होगा. वहीं, 24 मार्च को सामान्य अध्ययन प्रथम और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा. जबकि 25 मार्च को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा. इसके अलावा 27 मार्च को ऐच्छिक विषय प्रथम और ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र होगा.

पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. 

7688 अभ्यर्थी हुए थे सफल

बता दें कि पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल एक दिसंबर को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक कराने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब यह परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी. फिलहाल यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

वहीं, वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे, जिसमें खंड-एक से प्रश्न संख्या-एक और खंड-दो से प्रश्न संख्या-पांच को अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से हल करना होगा. इसके अलावा हिंदी, उर्दू एवं संस्कृत भाषा/साहित्य के दोनों प्रश्न पत्रों में ‘विशेष अनुदेश’ संबंधित विषय की भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे.

कटऑफ और मार्कशीट को लेकर मच रहा बवाल

इन दिनों यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस-2019 और पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी किए जाने के बाद अब इन दोनों परीक्षाओं के कटऑफ अंक और मार्कशीट जारी किए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा के कटऑफ एवं मार्कशीट जारी होने की उम्मीद कम ही है, लिहाजा अभ्यर्थी अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *