मोइन खान, ब्यूरो रिपोर्ट
फतेहपुर। करोना के बाद पूरी दुनियां में मंकी पॉक्स का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। फतेहपुर जिले के सदर अस्पताल में इसके खतरे से निपटने के इंतजाम किए गए है, जिला अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मंकी पॉक्स के अभी तक जिले में कोई भी मरीज सामने नहीं आए है, लेकिन एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल के एक वार्ड को खास इसके लिए आरक्षित किया गया है, जैसे ही इस इसका कोई मरीज सामने आएगा, उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इस बीमारी से निपटने के सारे संसाधन मौजूद है, डॉक्टरों को बाकायदा इस बारे में बताया भी जा चुका है कि इस बीमारी से कैसे निपटना है, वहीं उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है।