[ad_1]

सहारनपुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान कई जगह प्रत्‍याशियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो कहीं जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगते दिख रहे हैं. इस बीच यूपी के सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी और यूपी के पूर्व मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी (Dr.Dharam Singh Saini) की सभा में जय श्रीराम के नारे लगने से हंगामा मच गया. यही नहीं, नारे के कारण भड़के सैनी ने तल्‍ख अंदाज में कहा कि ऐसा करना ठीक बात नहीं है, मैं भी बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ नारे लगवा सकता हूं.

इस दौरान डॉ.धर्म सिंह सैनी ने कहा कि ऐ भाई लोग मेरी बात सुना, ऐ भाई… इस तरह की चिढ़ाहट की बात ठीक नहीं है. अगर ऐसा करोगे तो मैं भी तमाम गांवों में भाजपा के खिलाफ नारे लगवा दूंगा. इसके बाद जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोग शांत हो गए, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

योगी कैबिनेट को छोड़ सपा के साथ हुए सैनी

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के साथ आयुष मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी समेत कई विधायकों ने भाजपा छोड़कर सभा का दामन थाम लिया था. यही नहीं, सैनी ने भाजपा पर पिछड़ों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया था. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैनी को नकुड़ विधानसभा सीट से ही मैदान में उतारा है, जहां से वह पहले विधायक चुने गए थे.

जानें कब-कब है वोटिंग

उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. जबकि मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी.

[ad_2]

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *