ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने पर डीएम व एसपी सहित थाना प्रभारी भी होंगे जवाबदेह और कार्रवाई भी हो सकती है। सरकार के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश सीएम योगी ने दिया है और कोरोना संदिग्ध मिलने पर थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन ना हो। ऐसा होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है। इसके साथ ही सीएम योगी ने लॉकडाउन का सख्ती व गंभीरता से पालन करने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की है।
बैठक में सचिव, गृह ने बताया कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के संबंध में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही कार्ययोजना तैयार करें। 20 अप्रैल तक हर हाल में कार्य योजना तैयार कर इसकी समीक्षा भी कर ली जाए।
मुरादाबाद घटना, आरोपियों का संपत्ति होंगी जब्त!
प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद में हुई घटना की घोर निंदा की है। साथ ही घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर 17 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही इनके खिलाफ एनएसए के तहत केस भी दर्ज किया गया है। आरोपियों द्वारा सरकारी संपत्ति नष्ट किए जाने पर इन्हीं से भरपाई कराने का आदेश मिला है। भरपाई नहीं करने पर इनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश सीएम योगी ने पुलिस विभाग को दिया है।
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने सांसद डॉ. संजय जायसवाल पर कसा तंज कहा, Jio हो बिहार के लाला
प्रदेश में अबतक 773 केस, 13 की मौत!
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 773 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 773 में से 69 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। प्रदेश के 48 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए बुधवार को 3 हजार सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। जिनमें से 2615 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली गई है।