[ad_1]
अचानक ही रुस ने यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine War) कर सारी दुनिया को स्तब्ध कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि आज के जमाने में जब इतने सारे ऑर्गेनाइजेशन बने हैं जो दुनिया में शांति बहाल रखने का दावा करते हैं, अचानक ही रुस ने तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) की सुगबुगाहट शुरू कर दी. छोटे से देश यूक्रेन पर कब्जे के लिए शुरू हुआ ये युद्ध अभी कितने दिन चलेगा ये तय नहीं है. जहां सारे देश रुस को यूक्रेन से सेना हटाने की बात कह रहे हैं, वहीं रुस अपनी जिद पर अड़ा है. ताकतवर रुस के सामने युक्रे के सैनिक भी डटकर खड़े हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसने लोगों के मन में यूक्रेनी सैनिकों के प्रति इज्जत को और बढ़ा दिया.
सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गई, जिसमें रुसी सैनिक यूक्रेनी सेना के सामने रोते नजर आए. बताया जा रहा है कि रुस के इन सैनिकों को यूक्रेनी सिपाहियों ने पकड़ लिया था. एल्कीन अपने दुश्मनों के साथ उसके बर्ताव ने रुसी सैनिकों को शर्मिंदा कर दिया. यूक्रेन की सेना ने उनके साथ किसी तरह की बर्बरता नहीं की. बल्कि उन्हें खाना दिया. साथ ही वापस घर भेजने के लिए उनके घरवालों से बात भी करवाई.
रुस के सैनिकों को खिला रही है खाना
इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया गया. इसमें एक रुसी सैनिक यूक्रेन के सामने सरेंडर करने के बाद फूट-फूटकर रोता नजर आया. वो अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था और अपनी मां को अपनी कुशलता की सूचना दे रहा था. मां की आवाज सुनकर वो बेहद इमोशनल हो गया और रोने लगा. तब एक यूक्रेनी सिपाही ने उसे चुप करवाया और उसकी मां को आश्वासन दिया कि उसका बेटा सुरक्षित है. वो फिर उससे बात करेगा.
पकड़े गए दुश्मनों के घरवालों से करवा रही है संपर्क
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि रुसी सैनिकों को बिना जानकारी के ही युद्ध में भेज दिया गया है. ये वीडियो यूक्रेन के अलावा रुस में भी खूब देखा जा रहा है. बता दें कि यूक्रेन के डिफेन्स मिनिस्टर ने बयान देते हुए कहा है कि रुस की माएं अपने बेटों को राजधानी कीव से सुरक्षित लेकर जा सकती हैं. वो यहीं है और जिन्दा हैं. दुनिया इस समय पुतिन के इस फैसले के खिलाफ है. लेकिन पुतिन ने राष्ट्रों को धमकी दी है कि जो भी उसके रास्ते में आएगा उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. इस वजह से कोई सीधे तौर पर रुस का विरोध नहीं कर रहा है.
[ad_2]