Teachers Day 2022: UP सरकारी स्कूल की किताब बेचकर शिक्षक खा गए केला

सरकारी स्कूल की किताब बेचकर शिक्षक खा गए केला

फतेहपुर। शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर एक अजीबों गरिब खबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आई है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें कबाड़ियों को बेची जा रही है। नौनिहालों को मुफ्त में दी जाने वाली किताबों को शिक्षक बेंचकर केला खा रहे हैं। सरकारी किताबें बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा तब जाकर बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने मामले में जांच के आदेश दिए है।

जिले के विजईपुर ब्लॉक के चितनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेड अध्यापक हरिशंकर मिश्रा पर आरोप है कि वह बच्चों को वितरित होने वाली किताबों को कबाड़ी के हांथ बेचकर केला खरीद रहे थे। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कबाड़ी के हांथ बेची गई यह किताबें इसी सत्र यानी 2022-2023 में बच्चो को दी जानी थी।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि हेड अध्यापक करीब 14 सालो से इस विद्यालय में तैनात हैं और यहीं पर रहते हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण उन्होंने विद्यालय से सरकारी किताबें निकालकर बेच डाली। कबाड़ी वीडियो में बता रहा है कि वह पहले भी किताबें खरीद चुका है। गांव के एक युवक ने वीडियो में बताया कि अध्यापक ने किताबों को बेचकर केला खरीदा और चले गए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *