यु.सि.,नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश ने स्टिंग ऑपरेशन में एक बड़ा खुलासे का दावा किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि स्टिंग मास्टर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की करतूतों का आज जब स्टिंग हो गया है तो वे अब पत्रकारों के सवालों से बचकर भाग रहे हैं, लेकिन उनके भागने से कुछ नहीं होगा। जब तक वह इस भ्रष्टाचार को कबूल नहीं करते तब तक उनसे ऐसे ही सवाल भाजपा और दिल्ली की जनता पूछती रहेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन में जिस व्यक्ति को सड़क पर चलने वाला बता रहे हैं वह आरोपी नंबर 13 सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं जो एल-1 ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि कुलविंदर मारवाह शराब के बड़े कारोबारी हैं और इन्हीं से मोटा कमीशन लेकर सिसोदिया ने शराब के कई ठेकों के लाइसेंस दिए, कुलविंदर मारवाह वही ठेकेदार हैं जिन्हें एयरपोर्ट जोन का ठेका दिया गया था और जिन्हें 30 करोड़ रुपये रिटर्न किए गए थे।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नई आबकारी नीति में जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, वह सबके सामने आ चुका है। शराब के नाम पर हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का सीधा-सीधा हाथ है। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करें।