Karol Bagh: शिक्षिका ने पांचवीं की छात्रा को सिर में कैंची मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका

शिक्षिका ने पांचवीं की छात्रा को सिर में कैंची मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका

प्रमोद गोस्वामी, रिपोर्ट

नई दिल्ली। करोलबाग देश बन्धु गुप्ता रोड थाना के अंतरगत माॅडल बस्ती, रानी झाॅसी रोड दिल्ली नगर निगम बालिका विधालय में एक शिक्षिका ने पांचवीं कक्षा की छात्रा वंदना 10वर्षिय को पहले तो कैंची से सिर पर वार किया, फिर स्कूल के पहली मंजिल से फेंक दिया।

मामला शुक्रवार सुबह 11 बजे का है जहां स्थानिए निवासियों ने बताया कि आरोपी शिक्षिका गीता रानी (Geeta Rani) एवं अन्य शिक्षकों के बीच कहासुनी हो गई तभी आरोपी शिक्षिका ने पीड़ित बच्ची वंदना के सिर में पहले तो कैंची मारा फिर स्कूल की पहली मंजिल पर ले जाकर नीचे फेंक दिया। स्थानिए लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षिका गीता रानी की महज कुछ महिने पहले शादी हुई थी तब से आरोपी शिक्षिका मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

दिल्ली नगर निगम बालिका विधालय माॅडल बस्ती, रानी झाॅसी रोड, नई दिल्ली

 

 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरंत बाड़ा हिंदू अस्पताल में भर्ती कराया बाद में सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। बच्ची अपने माता व पीता लक्षमण के साथ भगत सिंह नगर मानक पुरा में रहती है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।

एमसीडी ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित किया

ममला के तुल पकड़ने के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने आरोपी शिक्षिका गीता रानी पर कार्रवाई करते हुए पद से निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षिका गीता रानी 2019 में पद नियुक्त हुई थी, जो अब पुलिस की हिरासत में है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *