RPF: महानिदेशक ने राजपथ परेड में शामिल आरपीएफ के मार्चिंग दल की सराहना की।

15 आरपीएफ कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए भारत पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

गजेन्द्र सिंह तॅवर (यु.सि.)

नई दिल्ली। राष्ट्र के 70वां गणतंत्र दिवस, के मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरूण कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी, आरपीएफ के मार्चिंग दल को संबोधित करते हुए छठी वाहनी आरपीएफ दया बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हम महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहे है, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अहम भुमिका निभाई थी। महानिदेशक ने राजपथ परेड में शामिल आरपीएफ के मार्चिंग दल की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी ने जो प्रदर्शन किया है वह हमारे लिये गर्व की बात है।

15 आरपीएफ कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए भारत पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानिदेशक ने कहा कि हमें शहिदों की परिवार वालों को याद करना चाहिए, उनके घरों तक जाएं और उन्हें याद करें। उन्होंने कहा कि शहिदों के परिवार वालों को जोड़ा जाये उनकी प्रतिमा बनवाई जाए इसके लिये हर पल प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर महानिदेशक ने आरपीएसएफ की नई प्रतीक चिन्ह एवं सीआईटी कोर्स बैच का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि आरपीएसएफ के जवानों को अपनी पहचान अलग बनानी चाहिएं। इस मौके पर महानिदेशक अरूण कुमार के साथ आईजी विनोद ढाका, डीआईजी संजय कुमार मिश्रा और छठी वाहनी कमांड अधिकारी विनीत खरब एवं अन्य अधिकारीगण शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः राजपथ पर उत्तराखण्ड कौसानी स्थित ‘अनासक्ति आश्रम’ की झांकी प्रदर्शित की गई।

आरपीएफ के जवानों ने गर्मजोशी के साथ परेड में भाग लिया।
75000 अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करती भारतीय रेलवे आरपीएफ के जवानों ने गर्मजोशी के साथ 70वां गणतंत्र दिवस, 2019 की राजपथ परेड में भाग लिया। रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी, आरपीएफ के मार्चिंग दल की कमान जेथिन बी राज, सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा किया गया। इस परेड में तीन सब-ऑर्डिनेट अधिकारी और आरपीएफ बैंड के नेतृत्व में 144 अन्य रैंक भी शामिल थे। आरपीएफ बैंड का नेतृत्व निरीक्षक मुश्ताक अहमद, द्वारा किया गया। 88 अन्य रैंक ‘‘भारत के जवान’’ की मार्चिंग धुन के साथ शामिल हुए।

#रेलमंत्रालय #पीयूषगोयल #रेलवेबोर्ड #70वांगणतंत्रदिवस #भारतीयरेलवे #महानिदेशकअरूणकुमार #आरपीएफ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *