यु.सि.,नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम सदर पहाड़गंज जोन के पार्षदों के साथ महापौर शैली ओबरॉय की सोमवार को बैठक हुई। पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर मेयर से शिकायतें की। मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों व पार्षदों को संवाद की कमी को खत्म करने और एक-दूसरे का सहयोग करने का निर्देश दिया। मेयर ने कहा कि पार्षदों के साथ उपायुक्त वार्डों का दौरा करें। इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। कुछ अधिकारियों की शिकायतें हर वार्ड से आ रही हैं। अगर उनकी कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
बैठक का उद्देश्य संबंधित वार्डों के स्थानीय मुद्दों से अवगत होना था ताकि उन मुद्दों का पार्षदों व अधिकारियों के बेहतर समन्वय से हल किया जा सके। बैठक के दौरान जोन की नागरिक समस्याओं और विकास कार्यों के मुद्दों का जायजा लिया। मेयर ने जोन की स्वच्छता व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, एफसीटीएस, नालों की सफाई की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में पार्षदों ने कुछ पार्कों की चारदीवारी व मरम्मत की आवश्यकता, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, कचरा संग्रहण वाहनों (ऑटो टिपर्स) की भारी कमी, अवैध पार्किंग, आवारा पशुओं की समस्या आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही पार्षदों ने शिक्षकों, पशु पकड़ने वालों, पर्यावरण सहायकों और मालियों सहित अन्य कर्मचारियों की कमी से भी अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि वार्डों से लगातार शिकायत मिल रही हैं कि अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। लोगों के फोन नहीं उठा रहे हैं। अगर उनकी कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी