यु.सि.,शास्त्री नगर। दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर बवाल जारी है। सदर विधानसभा शास्त्री नगर निवासी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इलाके में पानी की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमदत्त के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया। जल संकट से परेशान भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने शास्त्री नगर के मुख्य मार्ग से विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शास्त्री नगर मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने विधायक के खिलाफ मटका फोड़कर विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मटके लेकर पानी की आपूर्ति की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया।
इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चांदनी चौक जिला मंत्री मनोज कुमार जिंदल, भाजपा शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष विशंभर वशिष्ठ, भाजपा कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रिये निवासी शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मनोज जिंदल ने कहा कि शास्त्री नगर में पिछले कई महिनों से जल संकट जारी है। विधायक के कुप्रबंधन के चलते क्षेत्र के लोग बूंद-बूंद पानी को तरह रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा जल संकट को दूर करने की बजाए अपने करीबी पूर्व निगम पार्षद के भाई के साथ मीलकर पानी का गोरखधंधा चला रहा है और क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जारी जल संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातर इलाकों में पानी की कमी से लोग जूझ रहे है, या तो पानी नही आ रहा है अगर आ भी रहा है तो गंदा-बदबूदार पानी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को बीस हजार लीटर पानी प्रतिमाह मुफ्त देने की बात कही थी, लेकिन पानी तो तब देंगे जब लोगों के घरों तक वह पहुंचेगा। जिन नलों में पानी आ भी रहा है वहां पर लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।