NRC के समर्थन में बंगाल भाजपा, कहा, ममता बनर्जी का विरोध असंवैधानिक

सोहैल अरशद, संवाददाता (बंगाल)

आसनसोल। जहां एक तरफ नगरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में विरोध प्रर्दशन हो रहा है वही बंगाल भारतीय जनता पार्टी बिल के समर्थन में शुक्रवार को बंगाल के आसनसोल में जुलुस निकालकर भजपा सरकार द्वारा लाइ गई नगरिकता संशोधन बिल का स्वागत किया है। आसनसोल में भाजपा की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में यह विशाल जुलूस काली पहाड़ी से शुरू हो कर आसनसोल के गिरजा मोरे तक जाने वाला था मगर पुलिस ने बिच में ही बैरीकेट द्वारा जुलुस को रोक दिया। जुलुस का नेतृत्व राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष कर रहे थे। उनके साथ आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को भी रहने की बात थी मगर वो आसनसोल नहीं आये और अंडाल ही में रुक गए। दिलीप घोष ने जनता सम्बोधि किया कहा कि पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी इस लिए हम यही से वापस जा रहे हैं मगर उन्होंने ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा की वह देश द्रोहियों की तरह बात कर रही हैं। घोष ने कहा, वो कानून का विरोध कर रही हैं जो असंवैधानिक कदम है, वो इस कानून को नहीं रोक सकती। मोदी सरकार ने बांग्लादेश के पीड़ित हिन्दुओं को नागरिकता देने की बात कर के एक अच्छा काम किया है। पुलिस ने इस जुलुस की अनुमति यह कह कर नहीं दी थी की उन्हें खुफिआ जानकारी मिली थी की कुछ लोग हिंसा भड़काना चाहते थे।

यह भी पढ़ेंः बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति एवं आरपीएफ का संयुक्त लंगर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *