नौरंग हाउस ऑनर एसोसिएशन ने मनाया आजादी के 75वाॅ जश्न

नौरंग हाउस ऑनर एसोसिएशन ने मनाया आजादी के 75वां जश्न

यु.सि.,नई दिल्ली। भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस उपलक्ष्य में देशभक्ति अभियान के तहत अजादी का ‘अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga campaign) अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को लेकर ‘नौरंग हाउस ऑनर एसोसिएशन’ (Naurang House owner Association) ने नौरंग हाउस (Naurang House) कस्तूरबा गांधी मार्ग, कनाॅट प्लेस में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर ‘नौरंग हाउस ऑनर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष गोपाल कुुमार केडिया, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता खेमचंद शर्मा, नंदन झा और जी.के. केडिया एण्ड कंपनी (G.K. Kedia & Company) के समस्त कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

इस मौके पर गोपाल कुुमार केडिया (Gopal Kumar Kedia) ने कहा कि आज हमारा देश आजादी का 75वाॅ अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री का यह अभियान ‘हर घर तिरंगा’ देशभक्ति का एक प्रतिक है। श्री केडिया ने कहा यह देशभक्ति का अभियान स्वतंत्रता दिवस के अलावा गणतंत्र दिवस पर भी मनाना चाहिए ताकि हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को बल मिले।

इस दौरान भाजपा प्रवक्ता खेमचंद शर्मा (KhemChand Sharma) ने देशभक्ति आयोजन की सरहना करते हुए कहा कि आज से हमारा महा अभियान ‘हर घर तिरंगा’ प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा, इस अभियान में हमारे नवरंग हाउस के वाॅरियर्स अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने आवहान किया कि जिस तरह से आज नवरंग हाउस में इस कार्यक्रम को मनाया गया उसी तरह 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर जायेंगे।

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नंदन झा (Nandan Jha) ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवहान पर‘हर घर तिरंगा’ होना चाहिए, हमने संकल्प लिया है कि अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में आज से‘हर घर तिरंगा’ अभियान को घर-घर लेकर जायेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *