Sadar Assembly: मानसून की पहली बारिश ने खोल दी सदर विधानसभा की पोल

मानसून की पहली बारिश ने खोल दी सदर विधानसभा की पोल

नई दिल्ली। मानसून की पहली बारिश से हुए जलभराव ने सदर विधानसभा (Sadar Assembly) की पोल खोल कर रख दी है। जलभराव के कारण तालाब बन चुकी दिल्ली। मानसून के दस्तक की शुरुआती बारिश से जलभराव के कारण तालाब बन चुकी सदर विधानसभा की पोल खोल कर रख दी है। भारी बारिश ने सदर विधानसभा के अजाद मर्किट (Azad Market) अन्डर पास और इंद्रलोक (Indralok) अंडर पास जैसे जगह पर भी लोगों को जलभराव का संकट झेलना पड़ा और ट्रेफिक पूरी तरह से वाधित हो गया है। स्थानिए विधायक सोम दत्त (Som Dutt) जलभराव से निजात दिलाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं।

पिछले आठ सालों में विधायक द्वारा विधानसभा के लिए इमानदारी से काम किया गया होता तो शायद आज सदर विधानसभा की स्तिथि कुछ और होती, लेकिन इसका भी ठीकरा भाजपा पार्षद पर फोड़ा जा रहा है। सदर विधानसभा में तीन वार्ड है जिसमें से एक वार्ड में भाजपा का पार्षद है लेकिन दो वार्डों में विधायक के अपने ही पार्षद है फिर भी क्षेत्र नरक बन गया है।

सवाल यह है कि क्या विधानसभा में विकास और नालो की सफाई के नाम पर आये करोड़ों रूपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई? जब दिल्ली नगर निगम में भाजपा सत्ता में थी, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानसून संकट के लिए भाजपा के साथ आरोप-प्रत्यारोप में लगे रहते थे, अब तो निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *