महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है सुनील तायल की आगामी फिल्म ‘नार का सुर’

महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है सुनील तायल की आगामी फिल्म ‘नार का सुर’

नई दिल्ली। निर्माता सुनील तायल (Sunil Tayal) की अगामी फिल्म ‘नार का सुर’ (Naar Ka Sur) महिला सशक्तिकरण (Women’s Empowerment) का मजबूत संदेश देने का काम करेंगी। जहां समाज में महिला सशक्तिकरण अथवा नारी सशक्तिकरण प्रधानमंत्री का एक ऐसा विजन है जिसके अंतर्गत समाज में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, अच्छा जीवन शैली और पुरुषों के बराबर दर्जा आदि स्तरों पर नारी को सशक्त एवं उत्तम बनाना कही न कही इस फिल्म को दर्शाता है।

फिल्म की कहानी उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के लिए संघर्ष करती हैं, कहानी में महिलाओं का कब्बडृी मैच भी दिखाया गया है। निर्देशक का कहना है कि प्रत्येक कहानी में महिला सशक्तिकरण का यह मजबूत संदेश होगा कि महिलाएं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती को बखूबी पार कर सकती हैं। गौरतलब है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली 12 महिलाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से चुना गया है।

5 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वली फिल्म ‘नार का सुर’ का निर्माता सुनील तायल के साथ स्टेप बाय स्टेप हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और माया मूवीज द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कुलदीप कौशिक ने किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *