खाटू श्याम दिल्ली धाम में सांसद डॉ हर्षवर्धन ने किए 800 किलो घंटा का शुभारंभ

खाटू श्याम दिल्ली धाम में डॉ हर्षवर्धन ने किए 800 किलो घंटा का शुभारंभ

यु.सि., नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बन रहे श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में आज यानी सावन के दूसरे सोमवार को अष्ट धातु से निर्मित 800 किलो घंटा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ हर्षवर्धन, खाटू श्याम दिल्ली धाम कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी एवं भक्तगण शामिल हुए।

जी टी करनाल रोड बन रहे खाटू श्याम दिल्ली धाम अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया कि खाटू श्याम बाबा ने उनको सपने में दर्शन दिए और आदेश दिया की दिल्ली में उनका धाम बनाना चाहिए । इसी सकारात्मक और अग्रसर इच्छापूर्णी, चमत्कारी देव भूमि खाटू श्याम दिल्ली धाम में दर्शनों और आशीर्वाद के लिए मंदिर का निर्माण हो रहा है।

खाटू श्याम दिल्ली धाम में घंटा का शुभारंभ के मौके पर पत्नी के साथ सांसद डॉ हर्षवर्धन

घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया की अष्ट धातु से बना ये घंटा दिल्ली का पहला और पूरे भारत में तीसरा बड़ा घंटा है जो इतना भारी और विशाल है जिसकी प्रशंसा डॉ हर्षवर्धन ने की। साथ ही भक्तो का कहना है बाबा के कल्पना से पूरे साक्षात खाटू के दर्शन होना दुनियां का आठवां अजूबा है। उन्होंने बताया की 36 धाम, 36 घाट व 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला, जहा संस्था के नौ हजार परिवार के लाखो भक्त जुड़े है वहां सत्संग परिसर, गौ माता धाम, वैदिक गुरुकुल, गर्भ गुफा में बाबा के अदभुत दर्शन, 165 फिट राष्ट्रीय तिरंगा, 35 फीट नीचे गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, शक्तिपीठ 65 फीट नीचे से 1500 किलो अष्ट धातु द्वारा निर्मित 4 किलो मीटर परिकर्मा गोल्फ कार, श्याम रसोई, प्रतिदिन भंडारा, यज्ञशाला 1100 लाइट से आरती, हारे का दूध 101 श्याम हट, सिग्नेचर ब्रिज, योग सेंटर, स्वर्ग द्वार बैकुंठ धाम, भारत माता धाम, खाटू श्याम दिल्ली धाम हवाई अड्डा (रेस्टोरेंट) रेलवे जक्शन (रेस्टोरेंट), प्रॉपटी मकान दुकान की अर्जी लगाना नक्षत्र वाटिका, राधा वाटिका वीवीआईपी स्टेज व सत्संग परिसर।

घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा की खाटू श्याम मंदिर दिल्ली में निर्माण के बाद यह कहना की अब खाटू जी जाने की आवश्यकता नहीं है ऐसी कोई भी बयान हमारी संस्था ने नहीं दी है। क्योंकि खाटू राजस्थान में स्थित बाबा हमारे सब के लिए सर्वप्रथम प्रेरणादायक है और सदैव रहेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *