फतेहपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भले ही व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ मरीजों को आसानी से दिलाने में लगे हुए हो, लेकिन यूपी के फतेहपुर शहर के सदर अस्पताल में स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां दुर्घटना में घायल एक लेखपाल अस्पताल के गेट के सामने स्ट्रेचर के आभाव में तड़पता रहा। इसके बावजूद उसे स्ट्रेचर नही मिला। हद तब हो गई जब अपने घायल राजस्व कर्मी के सूचना पर पहुंचे सदर के तहसीलदार मरीज को गेट पर कराहता देख अस्पताल में मौजूद स्टाफ से स्ट्रेचर की मांग की उसके बाद भी करीब आधे घंटे के बाद स्ट्रेचर मिला। तहसीलदार की जद्दोजहद के बाद घायल लेखपाल का इलाज शुरू हो पाया। अब देखना यह होगा की अस्पताल प्रबंधन मौजूद स्टाफ की इतनी बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई करता है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है।